Uttar Pradesh

सभी परिवार स्वदेशी अपनाएंगे तभी भारत आत्मनिर्भर बनेगा : रामकेश निषाद

प्रदर्शनी का अवलोकन करते हुए

बांदा, 29 नवंबर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के जनपद बांदा में जलशक्ति राज्यमंत्री रामकेश निषाद ने शनिवार को राइफल क्लब मैदान में मण्डल स्तरीय दस दिवसीय खादी ग्रामोद्योग की प्रदर्शनी-2025 का फीता काटकर एवं दीप प्रज्वलित कर शुभारम्भ किया। उन्होंने खादी ग्रामोद्योग की प्रदर्शनी में लगाये गये विभिन्न स्टालों का निरीक्षण भी किया।

इसके उपरान्त प्रदर्शनी में उपस्थित लोगों एवं खादी ग्रमोद्योग के उद्यमियों को सम्बोधित करते हुए रामकेश निषाद ने कहा कि स्वदेशी अपनाने के अभियान के तहत खादी ग्रामोद्योग की प्रदर्शनी लगाई जा रही है। हमारी विरासत स्वदेशी आधार पर रही है। भारत को सुदृढ एवं विकसित राष्ट्र बनाने के लिए स्वदेशी को अपनाना अत्यन्त उपयोगी है। उन्होंने कहा कि आज हम स्वदेशी का उत्पादन कर उसका उपयोग कर रहे हैं। भारत को सशक्त करने व आर्थिक रूप से मजबूत बनाने के लिए प्रधानमंत्री मोदी संकल्प को सिद्धी के साथ जोडते हुए स्वदेशी अपनाने की प्रेरणा दे रहे हैं। भारत के गांव, कस्बा, नगर व प्रदेश एवं देश में स्वेदशी के उत्पादन को प्राथमिकता दी जा रही है। उन्होंने कहा कि जब सभी परिवार स्वदेशी को अपनायेंगे तो भारत आत्मनिर्भर बनेगा। उन्होंने स्वदेशी अभियान को गति देने तथा स्वदेशी उत्पादन को प्राथमिकता देने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि भारत देश हर क्षेत्र रक्षा एवं व्यापारिक समझौता करके आगे बढने का कार्य कर रहा है तथा दुनिया की तीसरी आर्थिक शक्ति के रूप में उभर रहा है।

उन्होंने इस अवसर पर उद्योग विभाग के अन्तर्गत संचालित टूल किट वितरण योजना के अन्तर्गत लाभार्थियों को टूल किट का वितरण किया। खादी ग्रामोद्योग के उत्पादन में बेहतर उत्पाद करने पर धनी को प्रथम स्थान प्राप्त करने पर प्रन्द्रह हजार रूपये का चेक एवं प्रमाण पत्र, मोहम्मद याकूब को द्वितीय स्थान पर बारह हजार रूपये एवं प्रमाण पत्र तथा तीसरे स्थान पर राजू गुप्ता को दस हजार रूपये एवं प्रमाण पत्र भेंट किया। उन्होंने इस अवसर पर बताया कि खादी ग्रामोद्योग विभाग द्वारा 342 इलेक्ट्रिकल चाक मशीन, 85 पापकार्न मशीन, 92 दोना पत्तल मशीन एवं 368 प्रधानमंत्री स्वरोजगार योजना की इकाइयों को 32 करोड 23 लाख की धनराशि तथा 98 मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग योजना के अन्तर्गत 02 करोड़ 18 लाख रूपये की धनराशि का वितरण किया गया है तथा दो नई सहकारी समितियों का गठन भी किया गया है।

(Udaipur Kiran) / अनिल सिंह