Haryana

हिसार : विभाग हित में नहीं ऑनलाइन ट्रांसफर पॉलिसी : जगमिंद्र पूनिया

ऑनलाइन ट्रांसफर पॉलिसी के खिलाफ प्रदर्शन करते यूनिट नंबर दो के बिजली कर्मचारी।

हिसार, 5 अगस्त (Udaipur Kiran) । सर्व कर्मचारी संघ से संबंधित ऑल हरियाणा पावर कारपोरेशन वर्कर्स यूनियन की राज्य कमेटी के आह्वान पर यूनिट नंबर दो द्वारा गेट मीटिंग का आयोजन कर ऑनलाइन ट्रांसफर पॉलिसी को लेकर रोष जताया गया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री व बिजली मंत्री के नाम ज्ञापन कार्यकारी अभियंता को सौंपा गया। गेट मीटिंग की अध्यक्षता यूनिट प्रधान विजेंद्र पुनिया ने किया तथा संचालन यूनिट सचिव रमेश झोरड़ ने किया। मंगलवार काे आयाेजित गेट मीटिंग को संबोधित करते हुए यूनियन के राज्य उप प्रधान जगमिंद्र पूनिया ने मंगलवार काे कहा कि हरियाणा सरकार की ऑनलाइन ट्रांसफर पॉलिसी बिजली विभाग के हित में नहीं है। यदि यह विभाग में लागू होती है तो इसके कारण दुर्घटनाओं में वृद्धि होगी, क्योंकि तकनीकी कर्मचारी जब ट्रांसफर होकर अन्य क्षेत्र में जाएंगे तो एरिया नया होने के कारण उनको लाइनों की जानकारी नहीं होगी, जो हादसों का सबब बनेग। उन्होंने कहा कि विभाग में आए दिन लाइनों पर होने वाले हादसे इसका उदाहरण हैं। उन्होंने कहा कि निगम प्रबंधन द्वारा जल्दबाजी में यह नीति विभाग में लागू कर दी गई है, जिसको लेकर कर्मचारियों में भारी रोष है। इसलिए इस पॉलिसी को तुरंत प्रभाव से रद्द किया जाए। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि सरकार ने इस ऑनलाइन ट्रांसफर पॉलिसी को वापस नहीं लिया तो यूनियन को मजबूरन आंदोलन तेज करने को मजबूर होना पड़ेगा।गेट मीटिंग को सर्कल सचिव ओम प्रकाश वर्मा, दलीप सोनी, रविंद्र बिश्रोई, मुकेश गौतम, बलबीर बिश्रोई तथा आदमपुर, अग्रोहा, बाडोपट्टी, बरवाला, सातरोड व कंस्ट्रक्शन सब यूनिटों के प्रधानों ने भी संबोधित किया।

(Udaipur Kiran) / राजेश्वर

Most Popular

To Top