RAJASTHAN

मूंग खरीद के लिए ऑनलाइन पंजीयन शनिवार से होंगे शुरू

मूंग खरीद के लिए ऑनलाइन पंजीयन शनिवार  से होंगे शुरू

जयपुर, 26 सितंबर (Udaipur Kiran News) । सहकारिता राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) गौतम कुमार दक ने बताया कि श्रीगंगानगर एवं हनुमानगढ़ जिले में मूंग की आवक को देखते हुए ऑनलाइन पंजीकरण 27 सितम्बर शनिवार से प्रारम्भ किए जा रहे हैं। किसान जनआधार कार्ड एवं ऑनलाइन गिरदावरी से अपना पंजीकरण ई-मित्र के माध्यम से करवा सकते हैं।

दक ने यह भी बताया कि शेष जिलों में मूंग, उड़द, मूँगफली एवं सोयाबीन हेतु पंजीकरण शीघ्र प्रारम्भ कर दिये जाएंगे। भारत सरकार द्वारा मूंग का समर्थन मूल्य 8768 रुपये, उड़द का 7800 रुपये, मूंगफली का 7263 रुपए एवं सोयाबीन का 5328 रुपये प्रति क्विंटल एफ.ए.क्यू श्रेणी का घोषित किया गया है। समर्थन मूल्य पर दलहन-तिलहन की खरीद के लिए गाइडलाइन के अनुसार भारत सरकार को अंडरटेकिंग भिजवाये जाने की कार्रवाई प्रक्रियाधीन है। भारत सरकार से खरीफ 2025 की दलहन-तिलहन की खरीद के लिए जिन्सवार लक्ष्य प्राप्त होने के साथ ही खरीद प्रारम्भ कर दी जाएगी। खरीद से संबन्धित सभी कार्रवाई/व्यवस्थाएं पूर्ण करने के लिए राजफेड अधिकारियों को निर्देश दिये गए है।

दक ने बताया कि ऑनलाइन पंजीयन के लिए किसान को जनआधार कार्ड नम्बर, खसरा गिरदावरी की ऑनलाइन प्रति पंजीयन फार्म के साथ अपलोड करनी होगी। जिन किसानों द्वारा बिना गिरदावरी के पंजीयन करवाया जाएगा, उनका पंजीयन समर्थन मूल्य पर खरीद के लिये मान्य नहीं होगा। ई-मित्र केन्द्र भी समर्थन मूल्य योजना में किसानों का पंजीयन राजफेड द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार पूर्ण सावधानी से करें। ई-मित्रों द्वारा गलत एवं तहसील के बाहर के किसानो का पंजीयन करने पर उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।

सहकारिता मंत्री ने बताया कि ऑनलाइन पंजीकरण की व्यवस्था ई-मित्र से प्रातः 9 बजे से सायं 7 बजे तक की गई है। किसान पंजीकरण से पूर्व अपना बैंक खाता जनआधार कार्ड में आवश्यक रूप से संशोधन करावें ताकि ऑनलाइन भुगतान के समय किसी प्रकार की परेशानी किसान को नहीं हो। किसानों की समस्याओं के समाधान के लिए राजफेड मुख्यालय में हेल्प लाइन नम्बर 1800-180-6001 स्थापित किया गया है।

—————

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top