
धर्मशाला, 20 अगस्त (Udaipur Kiran) । हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा राज्य मुक्त विद्यालय (एसओएस) के अंतर्गत सितंबर माह में विशेष अंक सुधार परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। आठवीं, दसवीं व जमा दो की विशेष अंक सुधार परीक्षा के लिए ऑनलाइन पंजीकरण, प्रवेश पत्र भरने व वांछित परीक्षा शुल्क जमा करवाने की निर्धारित तिथि को बढ़ाया गया है।
हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के सचिव डा. मेजर विशाल शर्मा ने बताया कि फ्रेश एडिमिशन (डायरेक्ट एडमिशन/डारेक्ट साइंस), फ्रेस एडमिशन (अवेलिंग टीओसी/री एडिशन), एडिशनल सब्जेक्ट, स्पेशल मार्कस इम्पू्रवमेंट एगजाम, इम्पू्रवमेंट एगजाम(विद इन वन ईयर), रिअपीयर के परीक्षार्थियों को एक हजार रुपये विलंब शुल्क सहित 21 अगस्त तक बढ़ा दिया गया है।
उन्होंने बताया कि फ्रेश एडिमिशन (डायरेक्ट एडमिशन) बिना विलंब शुल्क आठवीं के 2400, दसवीं के लिए 3000 व जमा दो के लिए 2900 रुपये, फ्रेस एडमिशन (अवेलिंग टीओसी) के लिए आठवीं में 2600, दसवीं में 2900 और जमा दो में 2800 रुपये, रिअपीयर फॉर वन सब्जेक्ट और फुल सब्जेक्टस में आठवीं के लिए 800, दसवीं के लिए 1000 और जमा दो में 800 रुपये, इम्प्रूवमेंट आफ परफार्मेंस (विद इन वन ईयर) फॉर वन और फुल सब्जेक्टस में दसवीं व जमा दो के लिए 1-1 हजार रुपऐ, एडिशनल सब्जेक्ट में दसवीं व जमा दो के 11-11 सौ रुपये शुल्क रहेगा।
उन्होंने कहा कि परीक्षार्थियों के ऑनलाइन प्रवेश पत्र भरने से पूर्व विवरणिका और जारी किए गए दिशानिर्देशों का आवश्यक रूप से अनुसरण करें, जो कि अध्ययन केंद्र के लॉगिन आईडी पर अपलोड किए गए हैं। उपरोक्त तिथि की समाप्ति उपरांत कोई भी प्रवेश पत्र स्वीकृत नहीं होंगे।
(Udaipur Kiran) / सतेंद्र धलारिया
