Haryana

महर्षि वाल्मीकि जयंती पर सीडीएलयू में ऑनलाइन व्याख्यान का आयोजन

सिरसा, 7 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । चौधरी देवी लाल विश्वविद्यालय सिरसा के संस्कृत विभाग एवं संत शिरोमणि गुरु रविदास शोध पीठ के संयुक्त तत्वावधान में महर्षि वाल्मीकि जयंती पर मंगलवार को ऑनलाइन व्याख्यान का आयोजन किया गया। इस व्याख्यान का विषय आदि कवि महर्षि वाल्मीकि विरचित रामायण में जीवन दर्शन रखा गया, जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में बंसीलाल राजकीय महिला महाविद्यालय, तोशाम (भिवानी) के सहायक आचार्य डॉ. जयपाल शास्त्री ने अपने विचार प्रस्तुत किए।

सीडीएलयू के प्रवक्ता ने बताया कि कार्यक्रम का उद्देश्य महर्षि वाल्मीकि द्वारा रचित रामायण के माध्यम से भारतीय संस्कृति, नैतिकता, कर्तव्यबोध और आदर्श जीवन शैली जैसे मूल्यों को जन-जन तक पहुँचाना था। सुधीजन का मानना था कि रामायण मात्र एक धार्मिक ग्रंथ नहीं, बल्कि जीवन जीने की एक उत्तम कला है, जिसमें श्रीराम के आदर्श चरित्र के माध्यम से नैतिक आचरण, सहनशीलता, सत्यनिष्ठा एवं आत्मबल जैसे जीवन मूल्यों का संदेश समाहित रहा।

संस्कृत विभाग के अध्यक्ष डॉ. रोहतास और संत शिरोमणि गुरु रविदास शोध पीठ के प्रभारी डॉ. राकेश कुमार ने बताया कि यह व्याख्यान विद्यार्थियों, शोधार्थियों एवं आम नागरिकों को वाल्मीकि रामायण की प्रासंगिकता से अवगत कराने के उद्देश्य से आयोजित किया गया है। उन्होंने कहा कि महर्षि वाल्मीकि द्वारा वर्णित प्रसंग आज भी समाज को दिशा देने में सक्षम हैं। इस प्रकार के आयोजन आज के युवाओं को न केवल अपने सांस्कृतिक गौरव से जोड़ते हैं, बल्कि उनके व्यक्तित्व विकास में भी सहायक सिद्ध होते हैं।

—————

(Udaipur Kiran) / Dinesh Chand Sharma

Most Popular

To Top