Jammu & Kashmir

नए छात्रों के लिए ऑनलाइन इंडक्शन समारोह आयोजित

नए छात्रों के लिए ऑनलाइन इंडक्शन समारोह आयोजित

जम्मू, 5 सितंबर (Udaipur Kiran) । डोगरा डिग्री कॉलेज (स्वायत्त) ने बी.ए., बी.कॉम और बीबीए पाठ्यक्रमों के प्रथम सेमेस्टर के नए छात्रों के लिए ऑनलाइन इंडक्शन समारोह का आयोजन किया। कार्यक्रम का शुभारंभ परंपरागत दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। कॉलेज की प्राचार्य डॉ. बेला ठाकुर ने छात्रों का औपचारिक स्वागत करते हुए अनुशासन, समर्पण और समग्र विकास के महत्व पर जोर दिया। वहीं, सलाहकार समिति एवं गवर्निंग बॉडी (डीईटी) के सदस्य आर.एस. काटल ने विद्यार्थियों से शैक्षणिक उत्कृष्टता के साथ-साथ सह-पाठयक्रम गतिविधियों में सक्रिय भागीदारी का आह्वान किया।

डोगरा एजुकेशनल ट्रस्ट के सचिव डॉ. समर देव सिंह चरक ने अपने संबोधन में छात्रों को संस्थान के आदर्श वाक्य ज्ञान ही मुक्ति है को आत्मसात करने और मूल्य-आधारित पेशेवर बनने की प्रेरणा दी। बीबीए और बी.कॉम विभागाध्यक्ष राकेश मोहन कौल ने पाठ्यक्रम की संरचना, बहुविषयक दृष्टिकोण और करियर संभावनाओं का विस्तृत विवरण दिया। उन्होंने कॉलेज की राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अनुरूप लचीलेपन, कौशल विकास और उद्योग के लिए तैयार करने की प्रतिबद्धता पर प्रकाश डाला। चिरंजीव सिंह गिल ने अपने अकादमिक और प्रोफेशनल अनुभव साझा करते हुए बताया कि कैसे डोगरा कॉलेज ने उनकी सफलता की नींव रखी। वहीं, विशाल वर्मा ने कॉलेज की एनसीसी और खेल गतिविधियों की जानकारी दी, जो नेतृत्व क्षमता और शारीरिक फिटनेस के अवसर प्रदान करती हैं।

इंटरएक्टिव प्रश्नोत्तर सत्र में छात्रों ने शैक्षणिक विषयों, छात्रवृत्तियों, ट्रेनिंग और प्लेसमेंट तथा कैंपस जीवन से जुड़े प्रश्न पूछे। कार्यक्रम का समापन बी.ए. विभागाध्यक्ष बलवंत सिंह द्वारा धन्यवाद ज्ञापन और राष्ट्रगान के साथ हुआ।

(Udaipur Kiran) / राहुल शर्मा

Most Popular

To Top