श्रीनगर, 07 जुलाई हि.स.। स्कूल शिक्षा विभाग ने कश्मीर में ग्रीष्मकालीन अवकाश समाप्त होने के बाद कल से आयोजित की जाने वाली ऑनलाइन कक्षाओं पर स्पष्टीकरण जारी किया है। विभाग ने कहा कि स्कूलों से छात्रों के चले जाने के बाद छठी कक्षा से ऑनलाइन कक्षाएं आयोजित की जाएंगी।
नगर निगम क्षेत्रों के मामले में कक्षाएँ ठीक 12ः30 बजे दोपहर से 2ः00 बजे तक होंगी और गैर-नगर निगम क्षेत्रों में कक्षाएँ आधे घंटे देरी से ठीक 1ः00 बजे दोपहर से 2ः30 बजे दोपहर तक होंगी।
स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा जारी एक अधिसूचना के अनुसार स्कूलों से छात्रों के चले जाने के बाद प्राथमिक ग्रेड (कक्षा 1 से 5वीं) को छोड़कर ऑनलाइन कक्षाएँ (मिश्रित शिक्षण मोड) नगर निगम क्षेत्रों के मामले में दोपहर 12ः30 बजे से दोपहर 2ः00 बजे तक और गैर नगर निगम क्षेत्रों के मामले में दोपहर 1ः00 बजे से दोपहर 2ः30 बजे तक आयोजित की जाएँगी। यह स्पष्टीकरण तब आया जब शिक्षा मंत्री सकीना इटू ने कहा कि गर्मी की छुट्टियों में कोई विस्तार नहीं दिया गया है और स्कूल मंगलवार (8 जुलाई) को फिर से खुलेंगे। उन्होंने आगे कहा कि लेकिन छात्र घर पहुंचने के बाद एक घंटे का ब्रेक लेंगे और दो घंटे ऑनलाइन क्लास में शामिल होंगे। इस संबंध में स्कूल शिक्षा विभाग ने ऑनलाइन सत्रों के लिए समय और ग्रेड को स्पष्ट किया।
(Udaipur Kiran) / राधा पंडिता
