Uttar Pradesh

सीएसजेएमयू में पीएचडी के लिए पांच जुलाई तक ऑनलाइन आवेदन

विश्वविद्यालय का प्रतिकात्मक फोटो

कानपुर, 30 जून (Udaipur Kiran) । छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय ने पीएचडी सत्र 2025–26 में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 30 जून से बढ़ाकर पांच जुलाई कर दिया है। पीएचडी के लिए नौ जून से आवेदन आमंत्रित किए गए थे। अभ्यर्थियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए विश्वविद्यालय प्रशासन की तरफ से आवेदन की अंतिम तिथि को बढ़ाकर अब पांच जुलाई 2025 कर दिया गया है। यह जानकारी सीएसजेएमयू के मीडिया प्रभारी डॉ. विशाल शर्मा ने दी।

मीडिया प्रभारी ने बताया कि इच्छुक अभ्यर्थी समय रहते अपना आवेदन पूर्ण कर सकेंगे। सभी पात्र एवं इच्छुक अभ्यर्थियों से अनुरोध है कि वे विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से विस्तारित तिथि के अंदर अपना आवेदन सुनिश्चित करें।

(Udaipur Kiran) / मो0 महमूद

Most Popular

To Top