बलौदाबाजार, 14 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । शैक्षणिक सत्र 2026-27 के लिए सैनिक स्कूल अंबिकापुर मे कक्षा 6 वीं एवं 9 वीं में प्रवेश हेतु अखिल भारतीय सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी द्वारा आयोजित की जाएगी।
अखिल भारतीय सैनिक स्कूल से मिली जानकारी अनुसार, इस परीक्षा में शामिल होने के इच्छुक राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी की आधिकारिक वेबसाईट www.nta.ac.in या https://exams.nta.ac.in/sainik-school-society पर 30 अक्टूबर 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
सामान्य एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों हेतु परीक्षा शुल्क 850 एवं अनुचित जाति एवं जनजाति हेतु 700 रुपये निर्धारित है। परीक्षा योजना, पाठ्यक्रम एवं योग्यता तथा अन्य विस्तृत जानकारी के लिए राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी की आधिकारिक वेबसाईट का अवलोकन किया जा सकता है।
—————
(Udaipur Kiran) / गायत्री प्रसाद धीवर
