Haryana

पलवल: आईटीआई में दाखिले को 20 जून तक ऑनलाइन आवेदन

पलवल, 16 जून (Udaipur Kiran) । जिले के औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (आईटीआई) में सत्र 2025-26 के लिए दाखिला प्रक्रिया शुरू हो गई है। इच्छुक छात्र 20 जून तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। पहली मेरिट लिस्ट और सीट आवंटन 30 जून को जारी होगा। आईटीआई प्रधानाचार्य जिले सिंह ने सोमवार को बताया कि दस्तावेजों की जांच 30 जून से 4 जुलाई तक संबंधित संस्थानों में होगी, और पात्र छात्र 5 जुलाई तक ऑनलाइन फीस जमा कर सकेंगे।

आवेदन के लिए छात्रों को ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर, परिवार पहचान पत्र, आधार नंबर, रिहायशी प्रमाण पत्र और नवीनतम फोटो सहित सभी दस्तावेजों की स्पष्ट स्कैन कॉपी अपलोड करनी होगी। दाखिले के लिए दसवीं पास होना अनिवार्य है।

ये कोर्स उपलब्ध

आईटीआई में वेल्डर, प्लम्बर, वायरमैन, वुडवर्क टेक्नीशियन, पेंटर जनरल, मशीनिस्ट, टर्नर, टूल एंड डाई मेकर, फिटर, ड्राफ्ट्समैन सिविल, ड्राफ्ट्समैन मैकेनिक, सेविंग टेक्नोलॉजी, ट्रैक्टर मैकेनिक, मोटर मैकेनिक, डीजल मैकेनिक, बेसिक कॉस्मेटॉलोजी और सोलर इलेक्ट्रीशियन जैसे कोर्स उपलब्ध हैं।

—————

(Udaipur Kiran) / गुरुदत्त गर्ग

Most Popular

To Top