अम्बिकापुर, 14 जुलाई (Udaipur Kiran) । औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था मैनपाट के प्राचार्य ने जानकारी दी है कि संचालनालय, रोजगार एवं प्रशिक्षण, नवा रायपुर अटलनगर, छत्तीसगढ़ के अंतर्गत संचालित औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (आईटीआई) में शैक्षणिक सत्र 2025-2026 के लिए ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया 16 जुलाई से आरंभ हो रही है।
इच्छुक एवं पात्र अभ्यर्थी 23 जुलाई रात्रि 11:59 बजे तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन केवल आधिकारिक वेबसाइट https://cgiti.admissions.nic.in के माध्यम से ही मान्य होंगे। आवेदन केवल ऑनलाइन माध्यम से ही स्वीकार किए जाएंगे।
यह प्रक्रिया पूर्णतः ऑनलाइन रहेगी।प्रवेश से संबंधित सभी दिशा-निर्देश और नियम प्रवेश विवरणिका में उल्लेखित हैं, जिसे वेबसाइट पर देखा जा सकता है।आवेदन करने से पहले अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वे विवरणिका को ध्यानपूर्वक पढ़ें, जिससे किसी प्रकार की त्रुटि न हो। अधिक जानकारी के लिएः अभ्यर्थी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था मैनपाट के सूचना पटल का अवलोकन कर सकते हैं या संपर्क नंबरों +91-9131750788, +91-6264515672 पर सहायता प्राप्त कर सकते हैं।
—————
(Udaipur Kiran) / चन्द्र नारायण शुक्ल
