Uttrakhand

ओएनजीसी ने स्वच्छ भारत अभियान की मुहिम को आगे बढ़ाया

नगर पालिका कर्मचारियों को स्वच्छता उपकरणों को प्रदान करते अतिथि

पौड़ी गढ़वाल, 25 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । ओएनजीसी ने स्वच्छ भारत अभियान की मुहिम को आगे बढ़ाते हुए नगरपालिका को जरूरी उपकरण दिए है। ओएनजीसी ने नगर पालिका को नगर पालिका पौड़ी गढ़वाल को दो वाटर टैंक, 5 फागिंग मशीन, 40 कूड़ा उठाने की हाथ ठेली, 5 कंप्यूटर, 200 रिफ्लेटिंग जैकेट,100 ग्रास कटर तलवार, 200 सफाई साथियों हेतु मेडिकल किट, 100 तलवारें आदि सामग्री प्रदान की है।

शनिवार को नगर पालिका प्रेक्षागृह में आयोजित कार्यक्रम में उक्त सामग्री ओएनजीसी के प्रधान मानव संसाधन सेवाएं नीरज कुमार शर्मा और इंचार्ज सीएसआर चंदन सुशील साजन ने पालिकाध्यक्ष हिमानी नेगी के सुपुर्द की। इस दौरान ओएनजीसी के प्रधान मानव संसाधन सेवाएं नीरज कुमार शर्मा ने कहा कि सामाजिक दायित्व को लेकर ओएनजीसी उत्तराखण्ड़ में शिक्षा, स्‍वास्‍थ्‍य, स्वच्छ भारत मिशन के साथ साथ अन्य सामाजिक कार्यो में अपनी सहभागिता निभाता आ रहा है।

इंचार्ज सीएसआर चंदन सुशील साजन ने कहा कि ओएनजीसी द्वारा यह सभी सामग्री शिवालिक एजुकेशनल सोशल वैलफेयर एंड ह्यूमन रिसोर्स सोसायटी के माध्यम से दी गई है। इस मौके पर वरिष्ठ ओएनजीसियन एलमोहन लखेडा, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष केशर सिंह नेगी, उत्तम रावत, कुलदीप चौहान, विनोद गुसांई आदि शमिल रहे।

(Udaipur Kiran) / कर्ण सिंह

Most Popular

To Top