Uttar Pradesh

दो मोटरसाइकिलों की भिड़ंत में एक युवक की मौत, तीन अन्य घायल

दो मोटरसाइकिलों की भिड़ंत में एक युवक की मौत, तीन अन्य घायल

हमीरपुर 3 जुलाई (Udaipur Kiran) । गुरुवार को मौदहा क्षेत्र के मौदहा बसवारी मार्ग पर आमने-सामने हुई दो बाइक सवारों की भिड़ंत में घायल एक बाइक सवार की मौत हो गई जबकि तीन घायलों को गंभीर हालत में मुख्यालय रेफर कर दिया गया। इस घटना से मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया। कोतवाली पुलिस ने मृतक के शव को मेडिकल परीक्षण के लिए भेज घटना की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

थाना क्षेत्र बिवार के ग्राम रतौली निवासी अखिलेश 19 वर्ष पुत्र शिवलाल वर्मा अपने गाँव के सरमन पुत्र लल्लू व अभिषेक पुत्र रामहेत निवासी मौदहा को बाईक में बैठाकर गुरुवार की शाम अपने गांव जा रहा था तभी मौदहा बसवारी मार्ग पर ग्राम रमना के निकट मोड पर सामने से आ रहे बाईक सवार से आमने-सामने भिड़ंत होने पर पांचों बाईक सवार सड़क पर गिर गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें राहगीरों की मदद से लहूलुहान हालत में सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां चिकित्सक ने अखिलेश को देखते ही मृत घोषित कर दिया। इसकी जानकारी होते ही मृतक के परिजन रोते बिलखते सरकारी अस्पताल पहुंच गए जबकि गंभीर रूप से घायल अभिषेक व दो अज्ञात बाइक सवारों का प्राथमिक इलाज कर उन्हें मुख्यालय रेफर कर दिया गया। इस घटना की सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंच मृतक के शव को मेडिकल परीक्षण के लिए भेज घटना की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। मृतक तीन भाइयों में दूसरे नंबर का व अविवाहित था। इस घटना से गांव में शोक का माहौल है।

—————

(Udaipur Kiran) / पंकज मिश्रा

Most Popular

To Top