बारामूला, 9 सितंबर (Udaipur Kiran News) । बारामूला ज़िले के हैदरबेग पट्टन में सोमवार को एक सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।
सूत्रों ने बताया कि यह दुर्घटना तब हुई जब एक छोटा हाथी ऑटो ने एक तेज़ रफ़्तार मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी जिससे चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी को तुरंत पट्टन उप-ज़िला अस्पताल ले जाया गया जहाँ डॉक्टरों ने वुसन पट्टन निवासी हबीबुल्लाह शाह के 23 वर्षीय बेटे अरसलान हबीब को मृत घोषित कर दिया जबकि अन्य तीन घायलों को विशेष उपचार के लिए श्रीनगर के जेवीसी अस्पताल बेमिना रेफर कर दिया गया।
घायलों की पहचान चेकसिर पट्टन निवासी 22 वर्षीय अयान मजीद खान, चेकसिर पट्टन निवासी 28 वर्षीय उमर रशीद और दिल्ली निवासी गैर-कश्मीरी मोहम्मद हाफिज इकबाल के रूप में हुई है। तीनों को गंभीर चोटें आई हैं और उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस ने दुर्घटना का संज्ञान लिया है और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
(Udaipur Kiran) / सुमन लता
