डोडा, 08 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । डोडा ज़िले के भरत बागला के पास बुधवार को बसवाल इलाके में पत्थरों के गिरने से हुए भीषण भूस्खलन में एक महिला की मौत हो गई और छह अन्य घायल हो गए।
एसोसिएटेड हॉस्पिटल गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज (एएचजीएमसी) की आधिकारिक रिपोर्टों के अनुसार यह दुर्घटना तब हुई जब एक पहाड़ी से पत्थर लुढ़ककर एक वाहन (जेके06सी-0825) से टकरा गए, जिससे उसमें सवार लोग घायल हो गए। भरत बागला निवासी मंज़ूर अहमद की पत्नी रजिया बेगम को मृत अवस्था में अस्पताल लाया गया था। इस घटना में घायल हुए लोगों में सोनिया देवी (32) पत्नी रंजीत कुमार, जुलेखा बेगम (30) पत्नी गुलाम हुसैन, कामरान (22 महीने) पुत्र गुलाम हसन, गुलाम हसन (31) पुत्र गुलाम मोहम्मद और इमरान हुसैन (4) पुत्र गुलाम हसन हैं।
अस्पताल के अधिकारियों ने पुष्टि की है कि घायलों को तत्काल चिकित्सा सहायता प्रदान की गई और वे वर्तमान में एएचजीएमसी डोडा में निगरानी में हैं। कुछ घायलों की हालत स्थिर बताई जा रही है। घटना के तुरंत बाद पुलिस और जिला प्रशासन की टीमें बचाव अभियान चलाने और मलबा हटाने के लिए मौके पर पहुंच गईं। एहतियात के तौर पर मार्ग पर यातायात अस्थायी रूप से रोक दिया गया था।
स्थानीय लोगों ने कहा कि डोडा के पहाड़ी इलाकों में लगातार भूस्खलन खासकर अस्थिर मौसम के दौरान बार-बार होने वाला खतरा बन गया है। अधिकारियों ने यात्रियों को संवेदनशील क्षेत्रों से गुजरते समय सतर्क रहने की सलाह दी है।———————–
(Udaipur Kiran) / बलवान सिंह
