
पानीपत, 16 नवंबर (Udaipur Kiran) । पानीपत सीआईए थ्री पुलिस टीम ने रिसपुर गांव के खेतों में किसान व पुलिस पर फायरिंग करने मामले में हथियार बेचने वाले आरोपी को शनिवार रात को बापौली रोड पर निंबरी मोड़ से गिरफ्तार किया। आरोपी की पहचान यूपी के शामली जिले के अलीपुर गांव निवासी कौशर उर्फ भूरा के रूप में हुई है। इंस्पेक्टर विजय ने बताया कि पूछताछ में आरोपी कौशर उर्फ भूरा ने मामले में पहले गिरफ्तार को चुके यूपी के शामली जिले के तितरवाड़ा गांव निवासी जुनैद को एक देसी पिस्तौल व दो कारतूस पांच हजार रूपए में व मवी गांव निवासी दीपक को 2 देसी पिस्तौल व दो कारतूस 10 हजार रूपए में बेचने बारे स्वीकारा।
आरोपी ने अवैध हथियार बेचकर हासिल की नगदी खाने-पीने में खर्च कर दी। इंस्पेक्टर विजय ने बताया कि पुलिस इस मामले में पहले 2 नाबालिग सहित 12 आरोपियों को पकड़ चुकी है। इनके पास से छह देसी पिस्तौल, 12 रौंद, एक स्कार्पियों गाड़ी, एक बाइक व तीन डंडे बरामद कर नाबालिग आरोपियों को जुवेनाइल कोर्ट में पेश कर बाल सुधार गृह व आरोपी जुनैद, उवेश, निर्मला, आसिफ, रिजवान, दीपक, शाबिर, सादिक, जुनैद व कासिम उर्फ लाला को जेल भेजा जा चुका है। पुलिस ने रविवार को पूछताछ के बाद आरोपी कौशर उर्फ भूरा को न्यायालय में पेश किया जहां से उसे न्यायिक हिरासत जेल भेज दिया।
—————
(Udaipur Kiran) / अनिल वर्मा