Madhya Pradesh

अनूपपुर: नाले से मिला एक सप्ताह पुराना महिला का कंकाल

भालूमाड़ा थाना (भवन की तस्वीर)

अनूपपुर, 19 अगस्त (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले में भालूमाड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम पड़ौर में मंगलवार को एक महिला का कंकाल मिला है। स्थानीय निवासी राजेंद्र बैगा ने लीला बैगा के घर के पास नाले से आ रही तेज बदबू की सूचना ग्राम सरपंच बाल सिंह और पुलिस को दी। सूचना मिलने पर पुलिस ने कंकाल को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है और मामले की जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार ग्राम पड़ौर में राजेंद्र बैगा की सूचना पर सरपंच ने मौके पर पहुंचकर देखा तो नाले में एक महिला का कंकाल पड़ा था। कंकाल पर लाल रंग का ब्लाउज और हाथ में अंगूठी पहनी हुई थीं। इससे यह पुष्टि हुई कि यह किसी महिला का शव है। सरपंच ने तुरंत पुलिस को सूचना दी।

भालूमाड़ा थाना प्रभारी संजय खालको ने बताया है कि जानवरों ने शव को नोच डाला है। मौके पर डॉग स्क्वायड और एसएफएल की टीम पहुंची। प्रारंभिक जांच में शव करीब एक सप्ताह पुराना लग रहा है। पुलिस ने कंकाल को पोस्टमॉर्टम के लिए शहडोल मेडिकल कॉलेज भेजा है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से ही मौके के कारणों का पता चल पाएगा। फिलहाल मृतक की पहचान नहीं हो पाई है और पुलिस मामले की जांच कर रही है।

(Udaipur Kiran) / राजेश शुक्ला

Most Popular

To Top