HEADLINES

अरुणाचल में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में उल्फा (आई) का एक उग्रवादी ढेर

अरुणाचल प्रदेश के नामसाई जिले में सुरक्षा बलों के साथ हुई मुठभेड़ में मारे गये उल्फा (आई) कैडर का शव

इटानगर, 22 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । अरुणाचल प्रदेश के नामसाई जिले में सुरक्षा बलों के साथ हुई मुठभेड़ में प्रतिबंधित यूनाइटेड लिबरेशन फ्रंट ऑफ असम- इंडिपेंडेंट (उल्फा-आई) का एक कैडर मारा गया है।

यह मुठभेड़ 21 अक्टूबर की रात को तब शुरू हुई जब असम राइफल्स के जवानों ने 6 माइल के पास लगभग सात उल्फा (आई) उग्रवादियों के एक ग्रुप से मुठभेड़ की।

गुवाहाटी स्थित सेना के पीआरओ ने बुधवार काे आधिकारिक बयान में बताया कि प्रतिबंधित संगठन यूनाइटेड लिबरेशन फ्रंट ऑफ असम- इंडिपेंडेंट (उल्फा-आई) कथित तौर पर असम में काकोपाथर आर्मी कैंप पर हाल ही में हुए हमले से जुड़ा था। मारे गए उग्रवादी की पहचान इवान आसोम के तौर पर हुई है, जिसे कोंटी आसोम और अभिकेश्वर मोरान के नाम से भी जाना जाता था।

मुठभेड़ के बाद, सैनिकों को मारे गए उग्रवादी के पास से एक एचके राइफल, एक हैंड ग्रेनेड और एक बैग मिला। मुठभेड़ के दौरान उल्फा (आई) के बाकी सदस्य अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में कामयाब रहे।

सुरक्षा कर्मी मुठभेड़ वाली जगह से भागे दूसरे मिलिटेंट की तलाश जारी रखे हुए हैं। जांच आगे बढ़ने पर और जानकारी का इंतजार है।———————-

(Udaipur Kiran) / अरविन्द राय

Most Popular

To Top