Uttrakhand

आलमा हाउस क्षेत्र में रोपे ‘एक पेड़ माँ के नाम’

टांकी बैंड क्षेत्र में पौधरोपण कार्यक्रम में शामिल विधायक एवं अन्य।

नैनीताल, 14 जुलाई (Udaipur Kiran) । टांकी बैंड स्थित आलमा हाउस क्षेत्र में प्रेरणा संघ सात नम्बर की सदस्यों ने वन विभाग नैनीताल के सहयोग से ‘एक पेड़ माँ के नाम’ पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित किया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक सरिता आर्या ने प्रतिभाग करते हुए एक पौधा रोपा तथा संघ की सदस्यों की इस भावना-प्रधान पहल की सराहना की। उन्होंने कहा कि ऐसे प्रयासों से न केवल पर्यावरण सरंक्षण को बल मिलेगा, बल्कि परिवार व समाज में महिलाओं की भूमिका को भी सम्मान मिलेगा।

कार्यक्रम के दौरान अध्यक्ष प्रीता पांडे, सचिव ममता जोशी, कोषाध्यक्ष हिमांशु तिवारी, सभासद जीनू पांडे, हरीश राणा, सुमन तिवारी, सुमन रावत, कमला बिष्ट, कमला बुधलाकोटी, चित्रा पंत, जया बिष्ट, राधा गोसाई, आशा बिष्ट, चंपा पांडे, स्मिता तिवारी, गीता तिवारी, कौशल्या बिष्ट, गीता बुधलाकोटि, मंजू पांडे, हेमा जोशी, उमा, ख्यालीदत्त तिवारी, सदानंद जोशी, जीवनचंद जोशी, जानकी मठपाल सहित वन विभाग के कर्मचारी भी उपस्थित रहे।

(Udaipur Kiran) / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी

Most Popular

To Top