HEADLINES

अमृतसर में दो हैंड ग्रेनेड समेत एक संदिग्ध गिरफ्तार

अमृतसर पुलिस द्वारा बरामद हैंड ग्रेनेड

चंडीगढ़, 3 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । पंजाब पुलिस ने दीपावली से पहले एक बड़ी साजिश को नाकाम करते हुए दो हैंड ग्रेनेड के साथ एक संदिग्ध को गिरफ्तार किया है। आरोपित के खिलाफ मामला दर्ज कर पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।

पंजाब पुलिस के महानिदेशक (डीजीपी) गौरव यादव ने शुक्रवार को जारी बयान में बताया कि अमृतसर ग्रामीण पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए तरनतारन निवासी रविंदर सिंह उर्फ ​​रवि को गिरफ्तार किया। पुलिस ने उसके पास से दो हथगोले (हैंड ग्रेन्ड) बरामद किए हैं। प्रारंभिक जांच से पता चला है कि गिरफ्तार आरोपित पाकिस्तानी आईएसआई एजेंटों के संपर्क में था और उसने सीमा पार से यह खेप प्राप्त की थी। आरोपित के पुराने संबंधों को तलाशा जा रहा है। उसकी निशानदेही पर अन्य बरामदगी तथा गिरफ्तारियां होने की संभावना है।

डीजीपी की ओर से बताया गया कि आरोपित के खिलाफ अमृतसर के घरिंडा पुलिस थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है। पूरे नेटवर्क का पता लगाने के लिए आगे की जांच जारी है।—————

(Udaipur Kiran) शर्मा

Most Popular

To Top