रामबन, 10 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । रामबन जिले के सेरी इलाके में शुक्रवार सुबह एक ट्रक और एक हल्के मोटर वाहन की टक्कर में एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि दो अन्य घायल हो गए।
एक अधिकारी ने बताया कि यह दुर्घटना तब हुई जब राजमार्ग पर दोनों वाहन आपस में टकरा गए जिससे एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए।
घटना के तुरंत बाद पुलिस और बचाव दल मौके पर पहुँचे और घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल पहुँचाया। मृतक और घायलों की पहचान के बारे में फिलहाल जानकारी नहीं मिल पाई है। पुलिस ने घटना का संज्ञान लिया है और आगे की जाँच शुरू कर दी है।
(Udaipur Kiran) / सुमन लता
