गुवाहाटी, 28 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । गुवाहाटी के जालकुबारी इलाके में दिपोर बिल (झील) में मछली पकड़ने के दौरान पानी में डूबने से एक व्यक्ति की मौत हो गई।
पुलिस ने गुरुवार को बताया कि जालकुबारी थाना क्षेत्र में स्थित दिपोर बिल में मछली पकड़ने के दौरान सातमाईल निवासी नूर अली (39) डूब गया। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंचकर बड़ी मशक्कत के बाद झील में डूबे नूर अली का शव बरामद किया।
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज एंड अस्पताल भेज दिया है। पुलिस इस संबंध में एक प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।
(Udaipur Kiran) / असरार अंसारी
