Jharkhand

सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत

प्रतीकात्मक तस्वीर

रांची, 09 अगस्त (Udaipur Kiran) । रांची में पुराना विधानसभा के पास एक सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गयी। मृतक की शिनाख्त मोहम्मद इश्तेशाम आलम के रूप में हुई है। वाहन को जब्त कर पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।

जगरनाथपुर थाना के प्रभारी ने बताया कि शनिवार को बाइक पर सवार होकर मोहम्मद इश्तेशाम आलम अपने घर से कहीं जा रहे थे। इसी क्रम में पुराना विधानसभा के पास मारुती इको की उनकी बाइक से टक्कर हो गयी और वे गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल अवस्था में उन्हें पास के पारस अस्पताल में ले जाया गया, जहां के डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

थाना प्रभारी ने बताया कि वाहन को जब्त कर लिया गया है, लेकिन चालक भागने में सफल रहा है। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया गया है। पूरे मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।

—————

(Udaipur Kiran) / विकाश कुमार पांडे

Most Popular

To Top