
लोहरदगा, 30 जून (Udaipur Kiran) ।
शहर के पावरगंज चौक में सोमवार सुबह हुए एक सड़क हादसेे में एक व्यक्ति की मौत हो गई।एक तेज रफ्तार ट्रक ने एक बाइक सवार को रौंद डाला। बाईक सवार की पहचान चंदन भारती (62) केे रूप में की गई है। चंदन सेवानिवृत तस्सर विभाग सह गिरिवर शिशु सदन स्कूल से सेवानिवृत थे।वह संजय गांधी पथ लोहरदगा निवासी थे। बताया जाता है कि वे घर से सब्जी लेने के लिए पास के बाजार में जा रहे थे। तभी विपरीत दिशा से आ रही एक बॉक्साइट लोडेड ट्रक ने बाइक सवार चंदन भारती को अपने चपेट में ले लिया। इससे उनकी मौके पर मौत हो गई। स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस तत्काल घटनास्थल पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया । वहीं, घटना के बाद रिजनों का रो – रो कर बुरा हाल है।
—————
(Udaipur Kiran) / गोपी कृष्ण कुँवर
