बारामूला, 5 अगस्त (Udaipur Kiran) । उत्तरी कश्मीर के बारामूला ज़िले के कुंज़र के नहल्ला इलाके में मंगलवार को ऊँचाई से गिरकर एक व्यक्ति की मौत हो गई।
मृतक की पहचान कुंज़र निवासी हबीबुल्लाह भट के पुत्र 40 वर्षीय मोहम्मद अब्दुल्ला भट के रूप में हुई है।घटना के बाद उसे तुरंत जेवीसी अस्पताल बेमिना ले जाया गया जहाँ उसकी मृत्यु हो गई। पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।
(Udaipur Kiran) / सुमन लता
