
भागलपुर, 24 सितंबर (Udaipur Kiran News) ।बिहार में भागलपुर जिले के सन्हौला थाना क्षेत्र में बुधवार को 23 वर्षीय गुलशन कुमार की तालाब में डूबने से मौत हो गई।
गुलशन नहाने के लिए पास के तालाब में गया था, लेकिन वह तैरना नहीं जानता था। तालाब में पानी की गहराई लगभग 9 फीट से अधिक थी। इसी दौरान वह गहराई में चला गया और डूब गया। परिजन ने बताया कि गुलशन आईटीआई की तैयारी कर रहा था। उसके पिता दिल्ली में रहकर दैनिक मजदूरी का काम करते हैं।
गुलशन चार भाई-बहनों में सबसे बड़ा था। घटना के बाद परिवार और ग्रामीणों ने घंटों तक खोजबीन की लगभग चार घंटे बाद शव बरामद किया गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। गुलशन के बड़े पिताजी श्रवण कुमार ने बताया कि जैसे ही सूचना मिली, सभी लोग खोज में जुट गए लेकिन जब तक शव मिला, गुलशन की मौत हो चुकी थी।
—————
(Udaipur Kiran) / बिजय शंकर
