Jammu & Kashmir

एनएच-44 पर एक टेम्पो के पलट जाने से एक व्यक्ति की मौत, कई अन्य घायल

जम्मू, 11 सितंबर (Udaipur Kiran News) । जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच-44) पर बट्टल बल्लियां स्थित सेलिब्रेशन हॉल के पास गुरुवार को एक टेम्पो के पलट जाने से एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि कई अन्य घायल हो गए हैं।

एक अधिकारी ने बताया कि वाहन सुबह करीब 4ः30 बजे जम्मू से उधमपुर की ओर जा रहा था तभी वाहन चालक ने उसपर से नियंत्रण खो दिया और वाहन पलट गया जिससे कई यात्री घायल हो गए।

अधिकारी ने बताया कि सभी घायलों को तुरंत इलाज के लिए उधमपुर के सरकारी मेडिकल कॉलेज में स्थानांतरित कर दिया गया ।

हालांकि घायलों में से एक शकील (40) पुत्र इरशाद निवासी पुनिया, बिहार की मृत्यु हो गई। पुलिस ने घटना का संज्ञान लिया है और आगे की जाँच जारी है।

(Udaipur Kiran) / राधा पंडिता

Most Popular

To Top