Haryana

गुरुग्राम : केएमपी पर कंटेनर से कार टकरा जाने से एक व्यक्ति की मौत

हादसे में मां-बेटी गंभीर रूप से घायल

वृंदावन दर्शन के लिए जा रहा था परिवार

गुरुग्राम, 1 जुलाई (Udaipur Kiran) । फर्रूखनगर के पास केएमपी एक्सप्रेस-वे सोमवार रात को कंटेनर से कार टकरा गई। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई। हादसे में कार में सवार मां और बेटी गंभीर रूप से घायल हो गई और बेटे को मामूली चोटें आई हैं। मृतक व्यक्ति की पहचान सोनीपत जिले के गोहाना तहसील के गांव बड़ौत के रूप में हुई है। पुलिस प्रवक्ता संदीप कुमार ने मंगलवार काे बताया कि घायलों को पीजीआई रोहतक रेफर किया गया है।

जानकारी के अनुसार रविन्द्र सैनी अपनी पत्नी नीलम और बच्चों के साथ वृंदावन जा रहे थे। फर्रूखनगर टोल प्लॉजा के पास सामने से आ रहे बंद बॉडी के कंटेनर ने कार में टक्कर मार दी। दुर्घटना इतनी भयंकर थी कि कार के परखच्चे उड़ गए और रविन्द्र की मौके पर ही मौत हो गई। इस दुर्घटना में रविन्द्र की पत्नी नीलम, बेटी अशिका गंभीर रूप से घायल हो गई वहीं 14 वर्षीय दिशांत को मामूली चोटें आई है।

सड़क हादसे की सूचना मिलते ही फर्रूखनगर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को कार से बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया। डाक्टरों ने रविन्द्र को मृत घोषित कर दिया, वहीं दिशांत को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी। जांच अधिकारी शैलेंद्र ने मंगलवार को बताया कि मां और बेटी की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें रोहतक पीजीआई रेफर किया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर कंटेनर चालक की तलाश शुरू कर दी है।

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top