Uttar Pradesh

प्रयागराज में पुराना मंदिर गिरने से एक व्यक्ति की मौत, दो घायल

प्रयागराज के कर्नलगंज थाने की फोटो

प्रयागराज, 11 सितंबर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में स्थित कर्नलगंज कटरा क्षेत्र में गुरुवार देर शाम पुराना मंदिर गिरने से एक की मौत व दो लाेग घायल हाे गये हैं। सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने स्थानीय लोगों एवं आपदा राहत टीम मलवे में दबे लोगों को बाहर निकाला। पुलिस टीम ने मौके से तीन लोगों को उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल ले गई। जहां एक व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया।

अपर पुलिस उपायुक्त नगर अभिजीत कुमार ने बताया कि हादसे में नवाबगंज क्षेत्र के निवासी संजय कुमार 50 वर्ष की मौत हुई है। पुलिस टीम उसके परिवार को खबर देने का प्रयास कर रही है। उन्होंने बताया कि गुरुवार शाम कटरा स्थित एक प्राचीन मंदिर में लोग दर्शन कर रहे थे। इसी दौरान अचानक मंदिर का कुछ हिस्सा गिर गया। हादसे के समय तीन श्रद्धालु घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने सभी लोगों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। जहां संजय कुमार को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस टीम ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार मंदिर काफी पुराना और जर्जर हालत में थी। स्थानीय लोग लंबे समय से इसके जीर्णोद्धार की मांग कर रहे थे। लेकिन मंदिर का अबतक जीर्णोद्धार नहीं हो पाया।

—————

(Udaipur Kiran) / रामबहादुर पाल

Most Popular

To Top