पुंछ, 13 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । पुंछ जिले के डिंगला इलाके में सोमवार को एक टाटा मोबाइल वाहन के दुर्घटनाग्रस्त होने से एक व्यक्ति की मौत हो गई और एक अन्य घायल हो गया।
अधिकारी ने कहा कि दुर्घटना में पंजीकरण संख्या जेके08एफ-7490 वाला टाटा मोबाइल शामिल था। बताया जाता है कि वाहन ने नियंत्रण खो दिया और दुर्घटनाग्रस्त हो गया जिससे उसमें सवार एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। अधिकारी ने बताया कि मृतक की पहचान सत्तार दीन के बेटे मोहम्मद रफीक (60 वर्ष) के रूप में हुई है जबकि घायल व्यक्ति की पहचान अब्दुल बरहान के बेटे मोहम्मद सैफ के रूप में हुई है।
पुलिस और स्थानीय लोग तुरंत मौके पर पहुंचे और घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में पहुंचाया। इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया गया है और घटना की आगे की जांच जारी है।
—————
(Udaipur Kiran) / राधा पंडिता
