
—कामरेड ऊदल की 20वीं पुण्यतिथि पर दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि, पुस्तक का विमोचन
वाराणसी, 06 जुलाई (Udaipur Kiran) । पूर्वांचल की वामपंथी राजनीति में अमिट छाप छोड़ने वाले और कोलअसला (अब पिंडरा) विधानसभा सीट से नौ बार विधायक रहे कामरेड ऊदल की 20वीं पुण्यतिथि रविवार को मनाई गई। इस अवसर पर बाबतपुर स्थित एक लान में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में देश भर से राजनीतिक और सामाजिक कार्यकर्ता जुटे।
बताैर मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री व कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव भूपेश बघेल ने कहा, आज के दौर में जब राजनीति से नैतिक मूल्यों का क्षरण हो रहा है, तब ऊदल जैसे नेताओं के जीवन संघर्ष से प्रेरणा लेने की आवश्यकता है। एक दल, एक बैनर, एक चुनाव चिन्ह और एक ही क्षेत्र से लगातार नौ बार जीतना साधारण बात नहीं है। यह उनके सादा जीवन, उच्च विचार और आमजन के लिए संघर्ष की पहचान है।” भूपेश बघेल ने ऊदल के संघर्ष को याद कर कहा कि उनका जीवन उन मज़दूरों, किसानों और गरीबों के लिए समर्पित था, जिनके हक के लिए उन्होंने जेल तक की यातनाएं सहीं। दु:ख की बात है कि आज उन्हीं वर्गों को उनके अधिकारों से दूर किया जा रहा है। सरकारी प्राथमिक स्कूलों को बंद करने की कोशिशें हो रही हैं।
सभा की अध्यक्षता करते हुए भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राज्य सचिव कामरेड अरविंद राज स्वरूप ने केंद्र और राज्य सरकारों की आर्थिक नीतियों पर निशाना साधते हुए कहा, “सरकारें निजी क्षेत्र को बढ़ावा देकर सार्वजनिक क्षेत्र को खत्म कर रही हैं, जिससे बेरोजगारी बढ़ रही है और आर्थिक असमानता गहराती जा रही है। पूंजीपति और अमीर हो रहे हैं, जबकि गरीब और भी ज्यादा गरीब।
–भूपेश बघेल ने ऊदल के जीवन पर आधारित पुस्तक का विमोचन किया
इस अवसर पर ऊदल के कई पुराने साथियों ने उनसे जुड़ी स्मृतियों को साझा किया। इनमें बुधिराम प्रजापति, सिद्धि नारायण सिंह बाबा, लालजी पांडेय, और मृत्युंजय शर्मा प्रमुख रहे। सभा में इंडिया गठबंधन के समस्त घटक के नेता उपस्थित रहे । जिसमें मुख्य रूप से कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय, स्व. ऊदल की पुत्री रमा ऊदल,कांग्रेस जिलाध्यक्ष राजेश्वर सिंह पटेल, महानगर अध्यक्ष राघवेन्द्र चौबे, राजीव राम, अशोक सिह ,श्री प्रकाश सिंह, रामस्नेही पाण्डेय व समाजवादी पार्टी के पूर्व मंत्री सुरेन्द्र पटेल, ललई यादव, विधान परिषद सदस्य आशुतोष सिन्हा, डॉ उमाशंकर यादव, आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष कैलाश पटेल, लालबहादुर पटेल, सीपीएम के अनिल यादव आदि उपस्थित रहे। संचालन कम्युनिस्ट नेता फूलचंद यादव ने किया।
—————
(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी
