यरुशलम/काहिरा, 02 नवंबर (Udaipur Kiran) । गाजा पट्टी में रविवार को हुए इजराइली हवाई हमले में एक फिलिस्तीनी नागरिक की मौत हो गई। फिलिस्तीनी स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि यह हमला ऐसे समय में हुआ है जब इजराइल और हमास के बीच चल रहे नाजुक संघर्ष विराम को लेकर दोनों पक्ष एक-दूसरे पर रोजाना उल्लंघन के आरोप लगा रहे हैं।
इजराइली सेना ने दावा किया कि उसका हवाई हमला उस आतंकी पर किया गया था जो उसके सैनिकों के लिए खतरा बन रहा था। गाजा सिटी के शेजाइया इलाके में स्थित सब्जी मंडी के पास हुए इस हमले में एक व्यक्ति की मौत हुई, जिसकी पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। अल-अहली अस्पताल ने बताया कि मृतक को मौके पर ही अस्पताल लाया गया था, लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका।
इजराइली सेना के अनुसार शनिवार को गाजा के उन इलाकों में तैनात उसके सैनिकों पर हमास के लड़ाकों ने हमला किया था, जो अमेरिकी मध्यस्थता से हुए संघर्षविराम समझौते के तहत इजरायली नियंत्रण में हैं। वहीं, हमास ने बयान जारी कर कहा कि इजराइल लगातार संघर्षविराम का उल्लंघन कर रहा है और उसकी कार्रवाई में अब तक 200 से अधिक लोगों की जान जा चुकी है।
फिलिस्तीनी स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक संघर्ष विराम लागू होने के बाद से इजराइली हमलों में 236 फिलिस्तीनी मारे गए हैं, जिनमें ज्यादातर आम नागरिक हैं। इस अवधि में तीन इजराइली सैनिकों की भी मौत हुई है। इजराइली सेना का कहना है कि उसके हमलों में दर्जनों सशस्त्र लड़ाके निशाना बनाए गए हैं।
इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने रविवार को कहा कि उनकी सेना गाजा में अपने सैनिकों पर किसी भी हमले का जवाब देगी और हमास के खिलाफ कार्रवाई जारी रखेगी। उन्होंने अपने मंत्रिमंडल की बैठक में कहा, “हमारे नियंत्रण वाले क्षेत्रों में अब भी हमास के कुछ ठिकाने मौजूद हैं, जिन्हें हम व्यवस्थित रूप से समाप्त कर रहे हैं।”
——————-
(Udaipur Kiran) / आकाश कुमार राय