नगांव (असम), 21 जुलाई (Udaipur Kiran) । नगांव जिले के कलियाबर इलाके में कावड़ियों को ले जा रहा ट्रक दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से ट्रक चालक की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं ,25 कावड़िये गंभीर रूप से घायल हो गए।
पुलिस ने बताया कि सोमवार को कावड़ियों को शिवसागर से ढेकियाजूली जा रहा ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे गड्ढे में पलट गया। जिसकी वजह से ट्रक चालक की मौके पर ही मौत हो गई।
ट्रक में सवार बच्चे, महिला समेत 25 कावड़िये घायल हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने सभी घायलों को इलाज के लिए तेजपुर भेज दिया। पुलिस इस संबंध में एक प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।
(Udaipur Kiran) / असरार अंसारी
