Madhya Pradesh

मंदसौऱ- नपा परिषद की बैठक में एक राष्ट्र एक चुनाव एवं आत्मनिर्भर भारत का प्रस्ताव पारित

नपा परिषद की बैठक में एक राष्ट्र एक चुनाव एवं आत्मनिर्भर भारत का प्रस्ताव पारित,

मंदसौर, 27 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के मंदसौर में नगरपालिका परिषद का विशेष सम्मेलन (बैठक) सोमवार को नपाध्यक्ष रमादेवी बंशीलाल गुर्जर की अध्यक्षता में आयोजित हुआ। इस बैठक में नपा परिषद मंदसौर के द्वारा एक राष्ट्र एक चुनाव के समर्थन में बहुमत से प्रस्ताव पारित किया गया। बैठक में उपस्थित कुछ पार्षदों को छोड़ परिषद के अधिकांश पार्षदों ने इस प्रस्ताव का समर्थ किया।

परिषद की इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत संकल्प का प्रस्ताव भी रखा गया। बैठक में अधिकांश पार्षदगणों ने इस प्रस्ताव को लाये जाने पर प्रसन्नता व्यक्त की और स्वदेशी को अपनाने और देश को आत्मनिर्भर बनाने के प्रयासों का पुरजोर समर्थन किया। नपा की इस बैठक में कुल 2 प्रकरण प्रस्तुत किये गये और बहुमत से दोनों प्रकरणों (प्रस्तावों) को मंजूरी प्रदान की गई। नपा उपाध्यक्ष नम्रता प्रीतेश चावला, मुख्य नगरपालिका अधिकारी अनिता चौकोटिया सहित मंदसौर नगरपालिका परिषद के सभापतिगण, पार्षदगण एवं नपा की विभिन्न शाखाओं के प्रमुख अधिकारीगण, कर्मचारीगण भी इस बैठक में उपस्थित थे।

बैठक के बाद नपाध्यक्ष रमादेवी बंशीलाल गुर्जर नपा उपाध्यक्ष नम्रता प्रीतेश चावला, पूर्व नपाध्यक्ष राम कोटवानी सहित नपा के सभापतिगणों, पार्षदगणों ने पशुपतिनाथ महादेव मेला की सभापति पद पर मनोनीत होने पर नपा के वार्ड नं. 35 की पार्षद श्रीमती प्रतिभा विक्रम भैरवा का पुष्पहार एवं पुष्प गुच्छ भेंटकर सम्मान किया गया।

नपा परिषद की इस बैठक में नपा कर्मचारी नरेन्द्र परमार ने नपाध्यक्ष की अनुमति से परिषद के एजेंडे (कार्यसूची) का वाचन किया। नपा उपाध्यक्ष श्रीमती नम्रता चावला ने दोनों प्रस्तावों पर चर्चा में भागीदारी करते हुए कहा कि यह दोनों प्रस्ताव देश हित में है। इन प्रस्तावों को हमें सवार्नुमति से पारित करना चाहिये। पूर्व नपाध्यक्ष राम कोटवानी ने भी दोनों प्रस्तावों का समर्थन किया और दोनों प्रस्तावों के पक्ष में अपने तर्क भी रखे। उन्होंने नगर विकास के संबंध में कुछ सुझावों से भी अवगत कराया। नपा परिषद की नेता प्रतिपक्ष एवं पार्षद रफत पयामी ने एक राष्ट्र एक चुनाव को विसंगतिपूर्ण बताते हुए उक्त प्रकरण के प्रति अपनी असहमति व्यक्त तथा आत्मनिर्भर भारत के प्रकरण पर चर्चा के दौरान राष्ट्रपिता महात्मा गांधी से प्रेरणा लेने की बात कही।

—————

(Udaipur Kiran) / अशोक झलोया

Most Popular

To Top