Haryana

नारनौल: हकेवि में स्नातकोत्तर में दाखिले का एक ओर अवसर

नारनौल, 28 अगस्त (Udaipur Kiran) । हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय (हकेवि), महेंद्रगढ़ में शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए उपलब्ध स्नातकोत्तर कार्यक्रमों में रिक्त सीटों पर दाखिले के लिए विद्यार्थियों को एक और अवसर उपलब्ध करवाया जा रहा है। गुरुवार को विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. टंकेशवर कुमार ने बताया कि विश्वविद्यालय गुणवत्तापूर्ण उच्च शिक्षा प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। विश्वविद्यालय के विभिन्न स्नातकोत्तर कार्यक्रम विद्यार्थियों को शोध, नवाचार एवं रोजगारोन्मुखी शिक्षा के अवसर उपलब्ध कराते हैं।

विद्यार्थियों को चाहिए कि वह इस अवसर का लाभ उठाकर अपने उज्ज्वल भविष्य की दिशा में कदम बढ़ाएं। विश्वविद्यालय की शैक्षणिक एवं काउंसलिंग शाखा की ओर से जारी सूचना के अनुसार विश्वविद्यालय में मास्टर ऑफ ट्रैवल एंड टूरिज़्म मैनेजमेंट (एमटीटीएम), मास्टर ऑफ होटल मैनेजमेंट एंड कैटरिंग टेक्नोलॉजी (एमएचएमसीटी), एम.ए. हिन्दू स्टडीज़, समाजशास्त्र, पत्रकारिता एवं जनसंचार, संस्कृत, हिन्दी, हिन्दी अनुवाद, अर्थशास्त्र, एम.एससी. न्यूट्रिशन बायोलॉजी, सांख्यिकी, भौतिकी, एम.एड.. एम.पी.एड. पाठ्यक्रमों में रिक्त सीटों पर दाखिले के लिए पात्र अभ्यर्थी संबंधित विभाग में प्रार्थना-पत्र देकर अथवा ई-मेल के माध्यम से 30 अगस्त तक आवेदन कर सकता है।

(Udaipur Kiran) / श्याम सुंदर शुक्ला

Most Popular

To Top