
भागलपुर, 2 अगस्त (Udaipur Kiran News) । जिले के दो अलग-अलग थाना क्षेत्र में आकाशीय बिजली गिरने से एक पुरुष सहित चार लोग घायल हो गए। यह घटना सन्हौला के बनियाडीह बहियार और पोठिया पंचायत के मडंड्डा बहियार की है। घटना बीते शाम की है।
बताया जा रहा है कि मडंड्डा गांव की दो महिला अपने ही खेत में धान रोपनी के लिए गई हुई थी, जबकि बनियाडीह गांव के एक युवक अपने खेत के बोरिंग पर गए हुए थे। इनके साथ बड़ी मां भी रोपनी करने के लिए गई हुई थी। इसी दौरान बारिश के बीच जोरदार आवाज के साथ आकाशीय बिजली गिर गई। जिसके चपेट में आने के कारण यह हादसा हुआ। घायल की पहचान बनियाडीह गांव के निवासी जर्नादन यादव की पत्नी अनीता देवी (40), पप्पू यादव के पुत्र रंजीत यादव (25), मडंड्डा निवासी शमशुल मंसूरी की पत्नी शहजादी (45) और खुर्शीद मंसूरी पत्नी मजबूना खातून (30) के तौर पर हुई है। घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंचे परिजन ने दो महिला को प्राइवेट अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाय, जहां पर दोनों का इलाज चल रहा है। जबकि, दो लोगों का प्रारंभिक इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सन्हौला मैं करवाया गया। उसे बेहतर उपचार के लिए मायागंज अस्पताल भेज दिया गया है। बनियाडीह गांव निवासी पप्पू यादव के पुत्र रंजीत यादव का स्थिति नाजुक बताई जा रही है।
—————
(Udaipur Kiran) / बिजय शंकर
