HEADLINES

निजी स्कूल पर एक लाख का हर्जाना, सीबीएसई सभी विषयों के अंकों के साथ नए सिरे से जारी करे अंकतालिका-हाईकोर्ट

हाईकाेर्ट

जयपुर, 8 अगस्त (Udaipur Kiran) । राजस्थान हाईकोर्ट ने 12वीं कक्षा के छात्र के कप्लीमेंट्री परीक्षा फॉर्म में एक विषय के बजाए सभी विषय भरने और बाद में उसे अनुपस्थिति के आधार पर फेल दिखाने के मामले में सीकर की एसएम नीमावत पब्लिक स्कूल पर एक लाख रुपए का हर्जाना लगाया है। इसके साथ ही अदालत ने सीबीएसई को निर्देश दिए हैं कि वह एक माह में याचिकाकर्ता को मुख्य परीक्षा में चार विषयों के प्राप्त अंकों को शामिल करते हुए नए सिरे से अंकतालिका जारी करे। जस्टिस अनूप कुमार ढंड की एकलपीठ ने यह आदेश मनीष सैनी की याचिका पर सुनवाई करते हुए दिए। अदालत ने अपने आदेश में कहा कि परीक्षा फॉर्म को देखने से पता चलता है कि उसमें याचिकाकर्ता ने हस्ताक्षर ही किए थे और उसमें विषयों को स्कूल प्रशासन ने ही भरा था। प्रवेश पत्र में जब सभी विषयों को देखा तो याचिकाकर्ता ने इसकी शिकायत की और स्कूल प्रशासन के उचित कार्रवाई का आश्वासन मिलने पर ही कप्लीमेंट्री आए एक विषय की परीक्षा में शामिल हुआ।

याचिका में अधिवक्ता अमित गुप्ता ने कहा कि याचिकाकर्ता ने सीकर की स्कूल से 12वीं कक्षा में प्रवेश लिया था। परीक्षा में वह रसायन विज्ञान में सप्लीमेंट्री आया और बाद में उसकी परीक्षा में भी फेल हो गया। इस पर उसने कप्लीमेंट्री परीक्षा के लिए आवेदन किया, लेकिन स्कूल प्रशासन ने लापरवाही बरतते हुए उसे आवेदन में पूर्व में पास चार विषयों को भी भर उसे सीबीएसई को भेज दिया। याचिकाकर्ता को प्रवेश पत्र के जरिए इसकी जानकारी मिली तो उसने स्कूल प्रशासन को शिकायत दी। इस पर स्कूल प्रशासन ने उसे उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया। इस पर वह सिर्फ रसायन विज्ञान की परीक्षा में शामिल हुआ। परीक्षा में पास होने के बाद स्कूल ने उसे उत्तीर्ण दिखाते हुए टीसी जारी कर दी। इसके आधार पर उसने बीटेक कर लिया। जब उसने एमटेक में प्रवेश लिया तो उससे 12वीं की अंक तालिका मांगी गई। स्कूल से संपर्क करने पर याचिकाकर्ता को चार विषयों की परीक्षा में अनुपस्थित बताकर फेल की अंकतालिका दी गई। जिसे याचिकाकर्ता ने हाईकोर्ट में चुनौती दी। वहीं सीबीएसई की ओर से कहा गया कि याचिकाकर्ता के आवेदन में पांचों विषयों का हवाला था और चार विषय की परीक्षा नहीं देने के कारण उसे फेल की अंकतालिका दी गई।

—————

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top