Delhi

दो गुटों में हुई चाकूबाजी, एक की मौत, दाे घायल

नई दिल्ली, 24 अगस्त (Udaipur Kiran) । दिल्ली में बाहरी-उत्तरी जिले के नरेला इंडस्ट्रियल एरिया में शनिवार देर शाम दो गुटों में हुई चाकूबाज की घटना में एक युवक की मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने उक्त मामले में दाे आरोपिताें को गिरफ्तार कर लिया है। तीसरा आरोपित फरार है, जिसकी तलाश जारी है।

बाहरी-उत्तरी जिला पुलिस के अनुसार, 23 अगस्त की शाम सहायक उप-निरीक्षक (एएसआई) शंकर गश्त पर थे। तभी उन्हें ए ब्लॉक, जे.जे. कॉलोनी बवाना में झगड़े और चाकूबाजी की सूचना मिली। स्थानीय पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची तो पता चला कि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। घायलों को तत्काल अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने 29 वर्षीय नियाज़ को मृत घोषित कर दिया, जबकि 20 वर्षीय तोसिन और 34 वर्षीय निहाल की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें लोकनायक जयप्रकाश नारायण अस्पताल (एलएनजेपी) रेफर कर दिया गया।

घटना के बाद नरेला इंडस्ट्रियल एरिया थाना पुलिस ने हत्या व हत्या की काेशिश समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने इस मामले में दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपितों की पहचान तोशिफ और अर्रु के रूप में हुई है।

पुलिस की शुरुआती पूछताछ में यह खुलासा हुआ है कि घटना आपसी रंजिश के चलते हुई। मृतक और आरोपितों के बीच पहले से विवाद चल रहा था।फिलहाल तीसरे आरोपित की तलाश में पुलिस की टीमें दबिश दे रही हैं।

—————

(Udaipur Kiran) / कुमार अश्वनी

Most Popular

To Top