
मीरजापुर, 26 अगस्त (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के मीरजापुर जिले में अहरौरा थाना क्षेत्र के वाराणसी-शक्तिनगर स्टेट हाइवे पर मंगलवार शाम एक बड़ा हादसा हो गया। बाराडीह गांव के सामने सड़क पर पानी भरे होने की वजह से स्कूटी सवार तीन युवक हादसे का शिकार हो गए। पीछे से आ रही तेज रफ्तार ट्रक ने स्कूटी को टक्कर मार दी। एक युवक की मौके पर मौत हो गई जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गए।
जानकारी के अनुसार, थाना क्षेत्र के घाटमपुर निवासी आनंद कुमार साहनी पुत्र स्व. केसर साहनी, ऋषि कुमार पुत्र हरिबंश और साहिल यादव पुत्र खुद्दी यादव स्कूटी से घाटमपुर से अहरौरा की ओर जा रहे थे। जैसे ही वे बाराडीह गांव के पास पहुंचे, सड़क की आधी पटरी पर पानी भरा होने के कारण वे किनारे से निकलने लगे। इसी बीच पीछे से आ रही तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी स्कूटी को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में आनंद साहनी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि ऋषि और साहिल घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने दोनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अहरौरा पहुंचाया, जहां उनका इलाज चल रहा है।
दुर्घटना के बाद मौके पर जुटे आक्रोशित ग्रामीणों ने हाइवे अथॉरिटी और टोल प्लाजा पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए सड़क जाम कर दिया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और समझा-बुझाकर जाम समाप्त कराया। चौकी प्रभारी नगर अविनाश त्रिपाठी ने बताया कि मृतक का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। ट्रक की तलाश की जा रही है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।
—————
(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा
