कुल्लू, 19 सितंबर (Udaipur Kiran) । जनजातीय जिला लाहौल स्पीति में हुए सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि दूसरा घायल हो गया है। सड़क हादसा झुंडा नाला के समीप हुआ। उक्त घटना की सूचना पंचायत प्रधान द्वारा पुलिस को दी गई। पुलिस तुरंत हादसा स्थल पर पहुंच गई। मौके पर ट्रक (एचपी66ए -9052) नाले में गिरा हुआ मिला तथा बोलेरो गाड़ी (एचपी 45-0643) विपरीत दिशा में ढलान पर क्षतिग्रस्त अवस्था में पाई गई।
ट्रक के अंदर गौरव पुत्रकृष्ण निवासी डहलू नाला, जिला कुल्लू घायल अवस्था में मिला, जिसे ग्रामीणों की मदद से बाहर निकाला गया। पास ही एक अन्य अज्ञात व्यक्ति अचेत अवस्था में मिला, जिसे आरएच केलांग ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पुलिस अधीक्षक शिवानी मेहला ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि मृतक की पहचान रूपेंद्र सिंह (24) पुत्र चुनी लाल, निवासी सैंज, जिला कुल्लू, के रूप में हुई। प्रारंभिक जांच में दुर्घटना का कारण ट्रक चालक द्वारा तेज व लापरवाही से वाहन चलाना पाया गया। पुलिस ने मामला दर्ज करके आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है।
—————
(Udaipur Kiran) / जसपाल सिंह
