West Bengal

मुर्शिदाबाद में जमीन विवाद में खूनी संघर्ष : बम हमले में एक की मौत

मुर्शिदाबाद में जमीन विवाद में खूनी संघर्ष: बम हमले में एक की मौत

मुर्शिदाबाद, 01 जुलाई (Udaipur Kiran) । जिले में नवादा थानांतर्गत अलीनगर गांव में मंगलवार सुबह एक पारिवारिक जमीन के विवाद में हुए बमबारी में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान रफीकुल शेख के रूप में की गई है।

स्थानीय लोगों के अनुसार, रफीकुल शेख और उसके चचेरे भाइयों के बीच काफी समय से जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। मंगलवार सुबह फिर बहस छिड़ गई, जो देखते ही देखते हिंसक झड़प में बदल गई।

आरोप है कि इसी झड़प के दौरान रफीकुल पर बम से हमला किया गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया और मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के समय गांव में अफरा-तफरी मच गई। रफीकुल का शव सड़क पर लहूलुहान पड़ा मिला। उसकी मौत की खबर से इलाके में उबाल आ गया।

परिजनों और ग्रामीणों ने आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर हंगामा और विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। सूचना मिलते ही नवादा थाना पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन आक्रोशित भीड़ ने शव को पुलिस के सामने रखकर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया।

ग्रामीणों ने सवाल उठाया कि इतनी बड़ी संख्या में बम गांव में कैसे आया?

काफी देर तक चली तनावपूर्ण स्थिति के बाद पुलिस ने हालात काबू में किए और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस ने एक संदिग्ध को हिरासत में लिया है, जबकि अन्य फरार आरोपितों की तलाश में छापेमारी चल रही है।

जांचकर्ता यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि यह सिर्फ जमीन विवाद था या इसके पीछे कोई बड़ी आपराधिक साज़िश भी छिपी है। फिलहाल गांव में अशांति की आशंका को देखते हुए पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।

—————

(Udaipur Kiran) / धनंजय पाण्डेय

Most Popular

To Top