Uttar Pradesh

कच्चा मकान ढहने से एक की मौत, चार घायल

घटना से संबंधित थाना जाफरगंज

फ़तेहपुर, 05 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में रविवार दोपहर बाद एक कच्चा मकान ढहने से एक ही परिवार के पांच लोग मलबे में दब गए। चीख पुकार सुनकर पड़ोसी लोग दौड़ कर बचाव अभियान शुरू किया गया । तब तक एक व्यक्ति की मौत हो गई । जबकि चार लोग घायल हो गए। जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।

ललौली थाना क्षेत्र के अन्तर्गत तपनी गोझ गांव निवासी हीरालाल पुत्र स्व नन्नू कोरी अपने पूरे परिवार के साथ घर में थे। अचानक कच्चा मकान बारिश के कारण भरभरा कर गिर गया। मकान ढहने से हीरालाल (55), पुत्र योगेंद्र(18), पुत्रियान चुनकी (25) व ननकी (22)व मां सुखरानी(70) दबकर घायल हो गए । वहीं अस्पताल में हीरालाल की मौत हो गई। मौके पर पहुंचे सीओ जाफरगंज ने सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।

जाफरगंज थाना प्रभारी ने बताया कि बारिश होने के कारण एक ही परिवार के करीब आधा दर्जन लोग मकान में दब गए थे। गाँव वालों की मदद से सभी लोगों को बाहर निकाल कर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहाँ चिकित्सक ने हीरालाल को मृत घोषित कर दिया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।

(Udaipur Kiran) / देवेन्द्र कुमार

Most Popular

To Top