Jammu & Kashmir

कुलगाम गाँव में तीन भाई-बहन हेपेटाइटिस से संक्रमित , एक की मौत

कुलगाम, 19 सितंबर (Udaipur Kiran) । कुलगाम ज़िले के कटरासू गाँव में हेपेटाइटिस से संक्रमित होने के बाद एक 13 वर्षीय लड़के की मौत हो गई जबकि उसके भाई को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

एक अधिकारी ने बताया कि कटरासू में एक ही परिवार के तीन भाई-बहन हेपेटाइटिस से संक्रमित हो गए थे। उन्होंने बताया कि उन्हें पहले पास के एक अस्पताल ले जाया गया और बाद में कुलगाम ज़िला अस्पताल रेफर कर दिया गया।

अधिकारी ने कहा कि उनमें से दो को श्रीनगर के बेमिना बाल अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया। एक लड़के की मौत हो गई जबकि एक लड़की बेमिना बाल अस्पताल में निगरानी में है। तीसरा भाई ठीक हो गया है। मृतक की पहचान कटरासू निवासी मोहम्मद अबू बकर भट के रूप में हुई है।

कुलगाम के मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) शौकत हुसैन ने बताया कि सामने आए मामलों के बाद इलाके में स्वास्थ्य टीमें तैनात कर दी गई हैं। उन्होंने कहा कि संक्रमण संभवतः हेपेटाइटिस ए या ई है जो दूषित पानी और खराब स्वच्छता के कारण फैलता है।

सीएमओ ने कहा कि घबराने की कोई ज़रूरत नहीं है, सब कुछ नियंत्रण में है। हम लोगों से पानी उबालकर पीने और हाथों की उचित स्वच्छता बनाए रखने की अपील करते हैं।

(Udaipur Kiran) / बलवान सिंह

Most Popular

To Top