रुद्रप्रयाग, 12 अगस्त (Udaipur Kiran) । ऋषिकेश-बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर शिवानंदी के समीप एक इको वाहन पहाड़ी से गिरे भारी बोल्डर की चपेट में आने से दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस हादसे में वाहन में सवार एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, चालक सहित अन्य चार लोग घायल हो गये, जिन्हें जिला चिकित्सालय में भर्ती किया गया है। चिकित्सकों के अनुसार, घायलों की हालत खतरे से बाहर है। मृतका का शव पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
मंगलवार को जनपद चमोली के देवाल ब्लॉक के सवाड़ गांव से इको वाहन देहरादून जा रहा था। वाहन में चालक सहित पांच लोग सवार थे। शिवानंदी के समीप से वाहन पहाड़ी से गिरे एक विशालकाय बोल्डर की चपेट में आ गया। इस हादसे में 60 वर्षीय नंदा देवी पत्नी गोपाल सिंह, निवासी ग्राम तोरती की मौके पर मौत हो गई। वहीं, चालक महावीर सिंह, यशोदा देवी, शंभूराम और वीरल घायल हो गये। दुर्घटना की सूचना पर पुलिस और आपदा प्रबंधन दल ने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को तत्काल जिला चिकित्सालय में भर्ती किया।
वरिष्ठ चिकित्सक डा. मनीष कुमार ने बताया कि सभी घायलों की स्थिति खतरे से बाहर है। दूसरी तरफ कोतवाली निरीक्षक मनोज नेगी ने बताया कि मृतका के शव का पंचनाम भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। घटना के बारे में परिजनों को सूचना दे दी गई है।
(Udaipur Kiran) / दीप्ति
