Uttar Pradesh

खड़े ट्रेलर से टकराई बाइक, एक की मौत

प्रतीकात्मक

मीरजापुर, 26 अगस्त (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के मीरजापुर जनपद में ड्रमंडगंज थाना क्षेत्र के मीरजापुर-रीवा राष्ट्रीय राजमार्ग पर मंगलवार शाम करीब पांच बजे एक दर्दनाक हादसा हो गया। बाइक सवार दो युवक पाइप लदे खड़े ट्रेलर से टकरा गए। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक चला रहे युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।

थानाध्यक्ष ब्रह्मदीन पांडेय ने बताया कि मध्यप्रदेश के मऊगंज जिले के हनुमान थाना क्षेत्र के हनुमना वार्ड संख्या 11 निवासी सुनील रजक(25)

अपने साथी हनुमना वार्ड संख्या 9 निवासी रतनलाल(38) के साथ बाइक से ड्रमंडगंज जा रहे थे। जैसे ही दोनों लहुरियादह घाटी के सेल्फी प्वाइंट के पास पहुंचे, तभी अनियंत्रित होकर उनकी बाइक राष्ट्रीय राजमार्ग पर खड़े पाइप लदे ट्रेलर में पीछे से जा टकराई। घटना की सूचना पर एसआई सुभाष यादव, रमेश यादव और टीपी सिंह मौके पर पहुंचे और एंबुलेंस की मदद से दोनों घायलाें काे सीएचसी लालगंज भिजवाया। इलाज के दौरान सुनील रजक की मौत हो गई, जबकि साथी रतनलाल की हालत नाजुक होने पर डॉक्टरों ने उसे मंडलीय चिकित्सालय रेफर कर दिया।

थानाध्यक्ष ने बताया कि ग्रामीणों से पूछताछ में पता चला है कि ट्रेलर सुबह से खराब सड़क पर खड़ा था। घटना के बाद चालक मौके से फरार हो गया। मृतक के परिजनों को सूचना देते हुए कार्रवाई की जा रही है।

—————

(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा

Most Popular

To Top