RAJASTHAN

तेज रफ्तार कार ट्रक में घुसी, एक की मौत

फाइल

दौसा, 16 नवंबर (Udaipur Kiran) । जिले में दिल्ली–मुंबई एक्सप्रेसवे पर शनिवार देर रात कोलवा थाना क्षेत्र के चैनल नंबर 6.8 पर तेज रफ्तार कार पीछे से ट्रक में जा घुसी, जिसमें एक व्यक्ति की मौके पर मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।

एक्सप्रेसवे पेट्रोलिंग टीम और पुलिस मौके पर पहुंची तथा घायलों को एम्बुलेंस के जरिए जिला अस्पताल भिजवाया।

हादसा बीती रात लगभग दाे बजे हुआ, जब तीन दोस्त खाटूश्यामजी के दर्शन कर हरियाणा के नूह जिले वापस लौट रहे थे।

डॉक्टरों ने कार सवार कौशल अग्रवाल (52) निवासी पुनगांवा नूह (हरियाणा) को मृत घोषित कर दिया। दो अन्य घायलों की हालत गंभीर होने पर उन्हें अलवर रेफर किया गया। पुलिस के अनुसार, इनमें से एक की स्थिति अब स्थिर है। शव का पोस्टमॉर्टम परिजनों की मौजूदगी में करवाकर सौंप दिया गया।

पुलिस की प्रारंभिक जांच में माना जा रहा है कि कार चालक को नींद की झपकी आने के कारण वाहन अनियंत्रित होकर ट्रक से टकरा गया। ट्रक चालक के खिलाफ लापरवाही से ड्राइविंग का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

————–

(Udaipur Kiran) / रोहित