
मुरादाबाद, 19 सितम्बर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश में मुरादाबाद जिले की साइबर क्राइम पुलिस ने उत्तराखंड के दो युवकों को गिरफ्तार किया है। दाेनाें पर ट्रेडिंग के नाम पर एक कराेड़ 64 लाख 96 हजार चार साै चाैहत्तर रुपये की साइबर ठगी करने का आराेप है। इस मामले में पुलिस दाे आरोपितों को बीते सप्ताह गिरफ्तार करके जेल भेज चुकी है।
साइबर क्राइम के नाेडल अधिकारी सुभाष चंद्र गंगवार और क्षेत्राधिकारी आशीष प्रताप सिंह ने पुलिस लाइन में शुक्रवार काे प्रेसवार्ता की। उन्होंने बताया कि थाना गलशाहीद क्षेत्र निवासी एक व्यक्ति ने थाना साइबर क्राइम पुलिस को दी तहरीर में बताया कि दो वहाट्सऐप नम्बर से जियाना अरोड़ा नाम के व्यक्ति ने उनसे सम्पर्क किया। बाचतीत के दौरान उसने खुद को दिल्ली में रहना बताते हुए कहा कि पांच साल से ट्रेडिंग से अच्छा पैसा कमाया है। अगर वो ट्रेडिंग पर पैसा लगाता है तो उसे भी अच्छा मुनाफा होगा। युवक ने एक लिंक भेजा। इसके बाद उसका आईडी प्रूफ जमा कराकर आईडी और पासवर्ड बनाकर अलग-अलग 13 बैंक खातों में कुल 1,64,96,474 रुपये ट्रांसफर कराकर साइबर धोखाधड़ी की। साइबर पुलिस तहरीर के आधार पर जांच कर रही थी। इस दौरान साइबर क्राइम सेल ने उत्तराखंड के उधम सिंह नगर निवासी अमन और उधम सिंह नगर मौहल्ला नई बस्ती अर्मतपुर पट्टी जसपु निवासी अदनान हुसैन को गिरफ्तार कर लिया। इससे पहले साइबर टीम ने दो आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेजा था।
नाेडल अधिकारी ने बताया कि अभियुक्त अमन पर पर उत्तर प्रदेश, हरियाणा, गुजरात, कर्नाटका, महाराष्ट्र, नागपुर, तमिलनाडु, तेंलगाना, दिल्ली में कुल 11 शिकायते दर्ज हैं। मुकदमा उपरोक्त में अन्य आवश्यक कार्यवाही प्रचलित है। मुकदमा उपरोक्त में दो आरोपितों को पूर्व में गिरफ्तार किया जा चुका है ।
एसपी ट्रैफिक ने कहा कि पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुए आवेदक के विभिन्न बैंक खातों में स्थान्तरित किये हुए 47,66,507 रुपये होल्ड कराया गया है। जो शिकायतकर्ता को वापस कराये जाने की प्रकिया में है।
(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल
