Uttrakhand

भालू के हमले से एक घायल, हायर सेंटर रेफर

मोरी में भालू के हमले से घायल

उत्तरकाशी, 9 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । उत्तरकाशी जिले में भालू के हमले थमने का नाम नहीं ले रहे। ताजा मामला गुरूवार की है मोरी ब्लॉक में भालू के हमले से एक व्यक्ति गंभीर घायल हो गया।

घटना गोविंद वन्य जीव विहार क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गंगाड गांव की है, जहां ग्रामीण अपनी भेड़-बकरियों को चराने गया था। अचानक जंगल से आए भालू ने उस पर हमला कर दिया। हादसा

धारकोट कनासरा तोक में हुआ ।

गोविंद वन्य जीव विहार प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार, गंगाड गांव निवासी सूरत सिंह (52 वर्ष) पुत्र ताली राम बुधवार को अपने मवेशियों को चराने धारकोट के कनासरा तोक इलाके में गए थे। इसी दौरान झाड़ियों से निकले एक जंगली भालू ने उन पर अचानक हमला कर दिया।

सूरत सिंह के चीखने-चिल्लाने की आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और शोर मचाकर किसी तरह भालू को वहां से भगाया। गंभीर घायल सूरत सिंह को मोरी से देहरादून रेफर किया गया। घटना के बाद ग्रामीणों ने घायल सूरत सिंह को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोरी पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उनकी गंभीर स्थिति देखते हुए देहरादून हायर सेंटर रेफर कर दिया।

इस घटना की सूचना मिलते ही गोविंद वन्य जीव विहार की उपनिदेशक निधि सेमवाल मौके पर पहुंचीं। उन्होंने बताया कि भालू के हमलों से बढ़ी ग्रामीणों की चिंता हाल के महीनों में मोरी और आसपास के इलाकों में जंगली जानवरों के हमलों की घटनाएं बढ़ रही हैं। ग्रामीणों ने वन विभाग से मांग की है कि क्षेत्र में रात और सुबह के समय निगरानी बढ़ाई जाए और जरूरत पड़ने पर जाल या ट्रैक्विलाइज़र टीम भेजी जाए।

(Udaipur Kiran) / चिरंजीव सेमवाल

Most Popular

To Top