Uttar Pradesh

‘एक शाम शहीदों के नाम’ कवि सम्मेलन 15 अगस्त को

फोटो - जानकारी देते हुए डीएम

औरैया, 13 अगस्त (Udaipur Kiran) । स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर 15 अगस्त की शाम ईशा वाटिका में “एक शाम शहीदों के नाम” थीम पर भव्य कवि सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। जिलाधिकारी डॉ. इन्द्रमणि त्रिपाठी के दिशा-निर्देशन में होने वाले इस कार्यक्रम में देश के प्रख्यात कवि अपनी रचनाओं के माध्यम से शहीदों को श्रद्धांजलि देंगे।

अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) नीरज प्रसाद की अध्यक्षता में मंगलवार देर शाम आयोजित बैठक में कार्यक्रम को आकर्षक और सुव्यवस्थित ढंग से संपन्न कराने हेतु जिम्मेदारियां तय की गईं। उन्होंने निर्देश दिए कि सभी अधिकारी अपनी जिम्मेदारियों का पूर्ण निष्ठा से निर्वहन करें, जिससे आगंतुकों और श्रोताओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो।

कवि सम्मेलन में कवि विनीत चौहान (अलवर), सौरभ जैन (मेरठ), अनिल चौबे (बनारस), हेमंत पांडेय (कानपुर), बलराम श्रीवास्तव (मैनपुरी), प्रियंका राय (दिल्ली), गौरव चौहान (इटावा) और अजय अंजाम (औरैया) अपनी काव्य रचनाओं से श्रोताओं को भावविभोर करेंगे।

बैठक में उप जिलाधिकारी (न्यायिक) सदर/डिप्टी कलेक्टर अजय आनंद वर्मा, उप जिलाधिकारी कमल कुमार सिंह, नगर पालिका परिषद अध्यक्ष राम आसरे कमल, पर्यटन अधिकारी मोहित मनोहर सिंह सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

—————

(Udaipur Kiran) कुमार

Most Popular

To Top