Jharkhand

बाइक की टक्कर से एक की मौत

शव को पोस्टमार्टम हाउस लेने पहुंचे परिजन

दुमका, 20 अगस्त (Udaipur Kiran) । बाइक की टक्कर से 50 वर्षीय मो कासिम गंभीर रूप से घायल हो गया। आनन फानन में घायल कासिम काे नगर थाना क्षेत्र के दुधानी के आश्रम मोड़ स्थित मेडिकल कालेज अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां बुधवार की सुबह उसकी मौत हो गई। नगर थाना पुलिस शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप कार्रवाई में जुट गई है। पुलिस दुर्घटनाग्रस्त बाइक को जब्त कर ली है। जानकारी के अनुसार कासिम मंगलवार की देर शाम किसी काम से घर से दुधानी आया था। वापस लौटने के क्रम में एक बाइक सवार ने उसे ठोकर मार दी।

इसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया। मुहल्ले के लोगों ने कासिम को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। जहां इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गई। सूचना मिलने पर नगर थाना की पुलिस मौके पर पहुंच शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया। मृतक छोटा मोटा मजदूरी का काम कर परिवार को पोषण करता था। मृतक अपने पीछे पत्नी और तीन छोटे-छोटे बच्चे छोड़ गया। कासिम के परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है।

—————

(Udaipur Kiran) / नीरज कुमार

Most Popular

To Top